26 FEB 2025
Credit: Instagram
बालीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम अपनी फिट बॉडी के लिए फैंस के बीच फेमस हैं. एक वक्त पर सुपर मॉडल रहे जॉन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर खास जगह बनाई है.
Credit: Credit name
फिल्म 'धूम' से इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले जॉन का कहना है कि इंडस्ट्री में सिर्फ उगते सूरज को ही सलाम किया जाता है और फ्लॉप को किनारे कर दिया जाता है.
एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा, 'जब भी किसी की फिल्म पिट जाती है तो इंडस्ट्री वालों को बहुत मजा आता है. उनकी आदत है उसकी फिल्म के बारे में लिखने की कि वो पिट गई, पिट गई.
प्रोपेगंडा फिल्मों पर जॉन ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री अब पहले जैसी सेक्युलर नहीं रही. द कश्मीर फाइल्स एक हिट और असरदार फिल्म थी. मैं उसे प्रोपेगंडा फिल्म नहीं मानता.'
जॉन ने कहा, 'हम असरदार फिल्में बनाते हैं और अगर वो फिल्म दर्शक को सही जगह हिट कर रही है, तो फिर वो फिल्म प्रोपेगंडा है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
पिछले साल रिलीज हुई जॉन की फिल्म 'वेदा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रही थी. फिल्म के फेलियर ने जॉन को निराश किया था. लेकिन जॉन 'द शो मस्ट गो ऑन' में यकीन रखते है.
जॉन इन दिनों अपनी फिल्म 'द डिप्लोमैट' के प्रमोशंस में बिजी हैं. ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जॉन के अलावा इस फिल्म में शारिब हाशमी और सादिया खतीब भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.