13 अगस्त 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म 'वेदा' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. एक नए इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी.
जॉन ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताया कि बॉलीवुड में आने से पहले वो एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करते थे.
उन्होंने MBA करने के बाद ये कंपनी जॉइन की थी, जहां उनकी पहली सैलरी 6500 रुपये थी. प्रमोशन के बाद वो इस एजेंसी में मीडिया प्लानर बन गए थे.
प्रमोशन के बाद जॉन की सैलरी 11,500 रुपये हो गई थी. उन्होंने ये भी बताया कि इतनी कम सैलरी में वो कैसे मैनेज करते थे.
जॉन ने कहा, 'मेरे खर्चे बहुत कम थे. मेरे लंच में 2 रोटी और दाल फ्राई होती थी. ये 1999 की बात है, और मेरे खाने पर 6 रुपये 25 पैसे खर्च होते थे.'
जॉन ने बताया कि उन्होंने 1999 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, जिसके जज शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर और करण कपूर थे.
ये कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें 40 हजार का कैश प्राइज मिला था. जॉन ने कहा कि इस 'बड़े अमाउंट' से वो सरप्राइज हो गए थे.
जॉन ने बताया कि वो घर से ब्रेकफास्ट करके निकलते थे और डिनर नहीं करते थे क्योंकि देर तक ऑफिस में काम करना होता था.
खाने के अलावा जॉन, बाइक के पेट्रोल पर खर्च करते थे. उनके पास तब मोबाइल नहीं था और ट्रेन पास पर ट्रेवल करते थे. जॉन उस समय म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते थे.
जॉन अब्राहम की अगली फिल्म 'वेदा' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बैनर्जी भी हैं.