सेट पर सलमान का मजाक उड़ाते थे शाहरुख, जॉनी ने खोली दोनों खान्स की पोल

15 FEB 2024

Credit: Instagram

सलमान और शाहरुख खान को स्क्रीन पर देखना ट्रीट से कम नहीं. दोनों जब भी साथ आते हैं गर्दा उड़ा देते हैं.

सलमान-शाहरुख का बॉन्ड

लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों स्टार्स जब ऑनस्क्रीन साथ आते हैं तो सेट पर कैसा माहौल होता है. इसका खुलासा जॉनी लीवर ने किया है.

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia से बातचीत में जॉनी ने बताया दोनों की सीन को लेकर कैसी अप्रोच रहती है, वो कैसे अपने शॉट की तैयारी करते हैं.

जॉनी ने सलमान को मूडी और रिलैक्स्ड बताया. वहीं शाहरुख खान को डिटेल ओरिएंटेड होने का टैग दिया. एक्टर ने फिल्म करण अर्जुन के शूटिंग के दिनों को याद किया.

जॉनी के मुताबिक, सलमान तुरंत अपने शॉट देते थे. लेकिन जब भी वो हम शाहरुख खान के साथ सीन करते थे कई सारे रीटेक्स लेने पड़ते थे.

वो कहते हैं- हमें शाहरुख खान की वजह से कई टेक्स लेने पड़ते थे. वो बार-बार अपने सीन्स की रिहर्सल करते थे.

शाहरुख सेट पर लगातार रिहर्सल करते थे. फिर होटल आकर भी वो सीन की रिहर्सल में लगे रहे थे. इसके लिए सलमान उनका मजाक भी उड़ाते थे.

जॉनी ने बताया कि सलमान फ्री रहते हैं ज्यादा टेंशन नहीं लेते. वो अपनी दुनिया में मग्न रहते हैं. वहीं शाहरुख अपने काम को लेकर सीरियस हैं और किरदार की डिटेल में जाते हैं.

एक्टर ने कहा- ये सब नेचर है. लोगों को शाहरुख की डिटेलिंग पसंद है. महिलाएं उनपर मरती हैं और मर्द उनसे जलते हैं. लेकिन वो अपने काम पर फोकस रखते हैं.

जॉनी ने सलमान और शाहरुख के साथ कई मूवीज में काम किया है. दोनों ही एक्टर्स संग उनका वर्क एक्सपीरियंस शानदार रहा.