जॉनी लीवर की बेटी ने गोविंदा की पत्नी की उतारी नकल, उड़ाया मजाक? बेटे यशवर्धन ने किया रिएक्ट

3 MAR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर मल्टीटेलेंटेड हैं. जेमी एक्ट्रेस होने के साथ कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. 

चर्चा में जेमी का वीडियो

Credit: Credit name

जेमी अक्सर कई बड़े स्टार्स की मिमिक्री करती नजर आती हैं. उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद भी आता है.  

फराह खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर, अनन्या पांडे जैसे स्टार्स की नकल उतारने के बाद जेमी लीवर ने अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की मिमिक्री की है. 

सुनीता आहूजा की मिमिक्री का वीडियो जेमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जेमी लाल साड़ी पहने हुए सुनीता बनकर घर की झलक दिखाती नजर आ रही हैं. 

जेमी ने वीडियो यूं तो कुछ दिन पहले शेयर किया था, लेकिन गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों के बीच ये वीडियो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. 

जेमी के वायरल वीडियो पर भारती सिंह, जावेद जाफरी, संभावना सेठ समेत कई स्टार्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

खास बात है कि वीडियो पर गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन आहूजा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में जेमी को मजाकिया अंदाज में मम्मी कहा है. आपको जेमी लीवर का अंदाज कैसा लगा?