4 Oct 2024
Credit: IMDB
हॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक वाकीन फीनिक्स इन दिनों अपनी फिल्म 'जोकर 2' के लिए चर्चा में हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है. पर अब उनकी शादी भी चर्चा में आ गई है.
Credit: AFP
वाकीन फीनिक्स आजकल अपनी फिल्म 'जोकर 2' के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी सिलसिले में वो Talk Easy with Sam Fragoso पॉडकास्ट में पहुंचे थे.
Credit: IMDB
2020 में ऑस्कर जीतने वाले वाकीन, अपनी ऑस्कर स्पीच के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा 'मैं अपनी मां और पत्नी से बात कर रहा था...' ये सुनकर ऑडियंस सरप्राइज हो गई.
Credit: AFP
दरअसल, वाकीन की शादी के बारे में किसी को खबर ही नहीं है. उनकी पार्टनर का नाम रूनी मारा है और दोनों पहली बार 2012 में फिल्म 'Her' के सेट पर मिले थे.
Credit: Reuters
4 साल बाद दोनों ने जब 'Mary Magdalene' (2018) पर साथ काम करना शुरू किया, तो एक दूसरे को दिल दे बैठे. यहीं से दोनों की डेटिंग लाइफ शुरू हुई.
Credit: Getty
वाकीन और मारा का रिश्ता पहली बार 2017 में पब्लिक हुआ और 2019 में इन्होंने सगाई कर ली. मोस्टली वाकीन ने ये रिश्ता प्राइवेट ही रखा.
Credit: AFP
मगर, एक बार इंटरव्यू में वाकीन ने कहा था कि रूनी मारा एकमात्र महिला हैं जिसके बारे में उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया है.
Credit: AFP
2020 में वाकीन और मारा एक बेटे के पेरेंट्स बने. वाकीन के दिवंगत बड़े भाई की याद में उन्होंने बेटे का नाम 'रिवर' रखा. इसी साल मारा ने लीगली 'फीनिक्स' सरनेम अडॉप्ट कर लिया.
Credit: AFP
इसी साल बर्लिनाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मारा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं जिससे लोगों को पता चला कि इस कपल के दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है.
Credit: Reuters
अब नए इंटरव्यू में वाकीन ने 'अपनी पत्नी...' सुनकर कन्फ्यूज हुए लोगों को कन्फर्म भी किया कि वो मारा की ही बात कर रहे हैं. इसे वाकीन और रूनी की शादी का पहला कन्फर्मेशन माना जा रहा है.
Credit: AFP
वाकीन फीनिक्स की लेटेस्ट फिल्म 'जोकर 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके साथ लेडी गागा भी हैं. हालांकि, इस सीक्वल को पहली फिल्म जैसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा.
Credit: IMDB