19 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पैन इंडिया फिल्म 'देवरा-पार्ट 1' रिलीज को तैयार है.
फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर ने हाल ही में फिल्म को लेकर काफी सारी बातें की.
जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि क्यों उन्होंने फिल्म का नाम देवारा क्यों रखा. उन्होंने कहा, 'देवरा का मतलब होता है भगवान. जैसे देवता.'
'आपके गांव में स्थानीय देवता जैसे होते हैं, देवरा भी बिल्कुल वैसे ही है. हम एक ऐसा नाम चाहते थे जो पूरे देश में गूंजे. इसलिए हमने देवरा को चुना.'
एनटीआर ने फिल्म में कास्टिंग को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि जाह्नवी कपूर को इसमें लेने का प्लान पहले नहीं था, लेकिन फिल्म को लिखने के बाद मेकर्स ने उनको फाइनल करने का सोचा.
उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो स्क्रिप्ट लिखते समय हमें कोई आइडिया नहीं था कि फीमेल लीड रोल कौन करेगा. लेकिन जाह्नवी इतना मेनिफेस्ट कर रही थीं.'
'फिर मुझे करण जौहर का कॉल आया कि जाह्नवी एक उभरती एक्टर है. और हमें उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहिए. उसके बाद भी मेरी मंशा नहीं थी कि उन्हें कास्ट करें.'
'लेकिन जाह्नवी ने इतना मेनिफेस्ट किया था कि स्क्रिप्ट लिखने के बाद हम किसी और को कास्ट कर ही नहीं पाए.' एक्टर ने ये भी कहा कि इस रोल के लिए जाह्नवी परफेक्ट हैं.
एनटीआर आगे बताते हैं, 'हां, उनके अंदर बहुत डर और टेंशन था कि कैसे वो तेलुगू बोल पाएंगी? कैसे वो तेलुगू में परफॉर्म कर पाएंगी?
'कैसे वो डांस करेंगी और सबसे जरूरी बात, कैसे वो श्रीदेवी की लेगेसी पर खरी उतर पाएंगी. सच कहूं तो श्रीदेवी कभी हमें छोड़कर नहीं जाएंगी.'
जूनियर एनटीआर ने ये भी कहा, 'और वो परछाई जाह्नवी से कभी नहीं हटेगी. लेकिन अपनी परफॉरमेंस से उन्होंने सबको शॉक कर दिया.'
'देवरा' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो दो पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पार्ट, 27 सितंबर को थिएटर्स में आ रहा है. देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.