23 जनवरी 2025
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
ऑस्कर विनिंग सीनियर एक्ट्रेस जूडी डेंच की इंडस्ट्री में काफी इज्जत है. अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा रहीं जूडी, आज 90 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं.
जूडी डेंच ने फियरलेस पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया कि इस उम्र में उनकी नजर कमजोर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी कम होने की वजह से अब वो इवेंट्स में शामिल नहीं हो सकतीं.
जूडी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें शुरू से ही अकेले इवेंट्स में हिस्सा लेना पसंद नहीं था. लेकिन अब कमजोर नजरों के चलते वो किसी के बिना जा भी नहीं सकती हैं.
उन्होंने इवेंट में जाने को लेकर कहा, 'मैं इसमें बिल्कुल अच्छी नहीं हूं. बिल्कुल भी नहीं. अभी भी नहीं होऊंगी. और भाग्यपूर्ण बात ये है कि अब मुझे इसमें अच्छा होने की जरूरत भी नहीं है.'
अपनी कंडीशन पर मजाक करते हुए जूडी ने कहा, 'मेरी आंखों में रोशनी नहीं है. किसी को हमेशा मेरे साथ रहना होगा. मुझे किसी को ले जाना ही पड़ेगा क्योंकि मैं देख नहीं सकती हूं. मैं किसी से टकरा जाऊंगी या फिर गिर जाऊंगी.'
असल में जूडी डेंच macular degeneration नाम की बीमारी से गुजर रही हैं. इसकी वजह से इंसान को दिखना कम हो जाता है. उन्होंने इस बात का खुलासा साल 2012 में किया था.
2021 में एक्ट्रेस ने विजन फाउंडेशन इवेंट के दौरान कहा था, 'आपके लिए आगे बढ़ना और चीजों से उबरना काफी मुश्किल होता है. मुझे अपनी लाइंस याद करने का अलग जरिया ढूंढना पड़ा था.'
जूडी ने बताया कि उनके दोस्त उन्हें लाइंस याद कराने के लिए डायलॉग्स को बार-बार रिपीट करते हैं. जूडी ने कुछ वक्त पहले इशारा भी किया था कि वो कमजोर नजरों के चलते रिटायरमेंट लेने वाली हैं. उन्होंने कहा था मेरे पास कोई नए प्रोजेक्ट नहीं हैं.