एक्टर ने परिवार के बिना की दूसरी शादी, बुलाए न जाने से नाराज बहन? बोली- हम एक पिता की औलाद...

15 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक पाटिल बब्बर और प्रिया बनर्जी ने सालों तक लिवइन में रहने के बाद शादी रचा ली है. कपल के वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

एक्टर की सीक्रेट मैरिज

लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपने परिवार से किसी को भी शादी में नहीं बुलाया. यहां तक कि एक्टर ने अपने पिता को भी शादी का इनविटेशन नहीं दिया. 

भाई प्रतीक की शादी में इनविटेशन न मिलने पर सौतेले भाई आर्य बब्बर ने प्रतीक पर तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया था. अब उनकी सौतेली बहन जूही बब्बर ने रिएक्ट किया है. 

ईटाइम्स संग बातचीत में जूही बब्बर ने कहा- मैं आर्य को डिफेंड नहीं कर रही हूं. लेकिन हां बाकी सभी लोगों की तरह वो भी हर्ट है.

जब किसी का दिल दुखा होता है तो उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने का पूरा हक है. ये एक सेंसिटिव टॉपिक है और ये टॉपिक प्रतीक के जन्म से पहले से ही काफी सेंसिटिव रहा है. 

लेकिन चाहे जो हो जाए प्रतीक मेरा भाई है और इस सच्चाई को दुनिया में कोई नहीं बदल सकता है. इस सच को भी कोई नहीं बदल सकता कि हम एक ही बाप ( राज बब्बर) की औलाद हैं. 

जूही बब्बर ने ये भी दावा किया कि प्रतीक के आसपास कई ऐसे लोग मौजूद हैं, जो उन्हें उनके परिवार से दूर कर रहे हैं. 

भाई प्रतीक के लिए जूही बोलीं- अभी उसके पासआप कुछ लोग है, जिनका हम नाम नहीं लेना चाहते. वो प्रतीक को भड़का रहे हैं. लेकिन हम प्रतीक को बीच में सैंडविच की तरह फंसाना नहीं चाहते. 

प्रतीक को सैंडविच कहने का मेरा मतलब ये नहीं है कि वो दुल्हन प्रिया और हम लोगों के बीच फंसे हैं. बल्कि, प्रिया तो बहुत अच्छी लड़की है. प्रतीक लकी है कि उसे प्रिया जैसी प्यार करने वाली और समझने वाली लड़की मिली है. 

असल में प्रतीक सैंडविच किसी और की वजह से बन रहा है. सभी लोग जानते हैं कि मेरी मां नादिरा बब्बर ने हमेशा प्रतीक का साथ दिया है. हम बस ये चाहते हैं कि हमारा भाई शांत रहे, खुश रहे- बस यही हमारे लिए मायने रखता है.

शादी में ना बुलाए जाने पर भी जूही को कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने अपने भाई प्रतीक के लिए कहा- उसका पहली शादी में काफी दुखद एक्सपीरियंस रहा था. अब उसने दूसरी शादी करके बड़ा कदम उठाया है. हम उसे किसी प्रेशर में नहीं डालना चाहते हैं. 

शादी-ब्याह में हर परिवार में बातें होती हैं. उनकी पहली शादी काफी ग्रैंड हुई थी. हम खूब नाचे थे. जब शादी टूटी तो हमारे पापा प्रतीक के साथ खड़े थे. उन्हें इससे निकलने में मद की. हमारी तरफ से कोई इश्यू नहीं है.

शायद वो चीजों को अपने तरीके से प्रोसेस कर रहा है, वो खुद को खोज रहा है. पापा, मम्मी और हम सब समझते हैं उसकी सिचुएशन को. फैमिली का सबसे बड़ा काम है बच्चे को समझना.

हमने इस बार भले ही मिठाई नहीं बांटी है, लेकिन यकीनन आगे बहुत मौके आएंगे. तब हम मिठाई भी खाएंगे, नाचेंगे भी और फिर पिक्चर भी पोस्ट करेंगे.