17 Jan
Credit: Juhi Babbar
राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने अनूप सोनी से दूसरी शादी की थी. साल 2011 में दोनों रिश्ते में बंधे थे और एक साल बाद दोनों ने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था.
जूही और अनूप की शादी को 14 साल हो गए हैं. पर उस समय जब जूही ने दूसरी शादी करने का फैसला लिया था तो वो उनके लिए मुश्किल था.
जूही ने बताया कि जब उन्होंने अनूप से दूसरी शादी करने के बारे में पेरेंट्स को बताया तो मां नादिरा शॉक्ड रह गई थीं. क्योंकि राज बब्बर ने भी स्मिता से दूसरी शादी की थी.
जूही ने कहा- हर पेरेंट अपने बच्चे की शादी को लेकर थोड़ा नर्वस हो जाता है. मेरे लिए ये थोड़ा ज्यादा था, क्योंकि मैं पहली शादी में बहुत कुछ झेल चुकी थी.
"मेरे लिए तलाक का दर्द काफी मुश्किलों में बीता. मेरे पेरेंट्स भी उस दौरान मेरे लिए परेशान हुए थे. दुखी हुए थे. उनपर असर पड़ा था."
"पर धीरे-धीरे मां नादिरा और पापा राज को अनूप पर भरोसा हुआ. उन्हें आशीर्वाद दिया. आज हम दोनों ही अपनी शादीशुदा लाइफ में खूब खुश हैं."
बता दें कि जूही बब्बर वैसे तो एक्टिंग जानती हैं और अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं. राज बब्बर की ये लाडली बेटी हैं.