15 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर थिएटर की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. कम ही लोग जानते हैं कि जूही, टीवी एक्टर अनूप सोनी की पत्नी हैं.
जूही बब्बर ने साल 2011 में अनूप सोनी से शादी की थी. जूही से पहले अनूप की शादी ऋतु सोनी से हुई थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं. 2010 में उनका तलाक हुआ था.
लहरें संग इंटरव्यू में जूही बब्बर से पूछा गया क्या वो अनूप सोनी संग रिश्ते में आने से हिचकिचाई थीं, क्योंकि वो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी थे.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी और अनूप की मुलाकात 'बेगम जान' नाम के थिएटर प्ले के दौरान हुई थी. उन्होंने कहा, 'पहले कोई और एक्टर बेगम जान कर रहा था, लेकिन हमें उसे बदलना पड़ा.'
'हमने कुछ एक्टर्स से बात की. अनूप के साथ बात बन गई थी और मेरी मां बहुत खुश थीं, क्योंकि हम चाहते थे कोई पॉपुलर एक्टर प्ले का हिस्सा बने. वो थिएटर एक्टर भी थे तो सोने पर सुहागा हो गया.'
जूही से पूछा गया कि क्या अनूप और उनके बीच मां नादिरा की नाक के नीचे प्यार की खिड़की पक रही थी? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं फिर ये कहूंगी कि हम दोनों में दोस्ती वाली केमिस्ट्री थी.'
'हम पर्सनल लाइफ में एक जैसी सिचुएशन से गुजर रहे थे. फिर हमारे दोस्तों ने हमें इस बारे में सोचने को कहा और समझाया अगर हम एक हो गए, तो अच्छा होगा.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा ये निर्णय अनूप को लेना था और उन्हें पता था क्या करना है. जब दो लोगों पर कुछ गुजर रही होती है तो 10 लोग कमियां निकालने के लिए खड़े हो जाते हैं. लेकिन जिसपर गुजर रही है उसी को पता होता है.
जूही की दूसरी शादी पर उनके पेरेंट्स राज बब्बर और नादिरा का क्या रिएक्शन था? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'किसी भी पेरेंट को अपने बच्चे की शादी पर पहले घबराहट होती है.'
'क्योंकि मेरे साथ एक एपिसोड हो चुका था जिससे मेरे मां-बाप को भी धक्का लगा था. तो वो परेशान थे जब मैंने दूसरी शादी की बात की. दूसरी बार में भी चीजें परफेक्ट नहीं थीं.'
'लेकिन उन्होंने मुझपर और अनूप पर भरोसा किया.' जूही बब्बर और अनूप सोनी का एक बेटा है, जिसका नाम ईमान है. अनूप से पहले जूही ने डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार से शादी की थी. दोनों का तलाक 2009 में हुआ था.