फिल्मों से दूर जूही चावला, अमीरी में ऋतिक-अमिताभ को छोड़ा पीछे, जानें कैसे?

29 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 सामने आ गई है और इसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है. लिस्ट के मुताबिक, किंग खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है.

बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स

इसी के साथ साबित हो गया है कि शाहरुख खान बॉलीवुड के साथ-साथ कमाई के भी किंग है. लेकिन लिस्ट में दूसरे नंबर पर जूही चावला ने जगह बनाकर साबित कर दिया है कि वो भी क्वीन से कम नहीं.

जूही चावला और उनके परिवार की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये है. जूही के बाद ऋतिक रोशन तीसरे नंबर पर 2000 करोड़ और अमिताभ बच्चन, 1600 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं.

जूही चावला को इस लिस्ट में नंबर 2 पर देखना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है. इसी के साथ वो सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन गई हैं. सवाल ये है कि आखिर अमिताभ और ऋतिक को जूही ने कैसे पीछे छोड़ दिया?

लिस्ट पर ध्यान दिया जाए तो जूही चावला की कमाई का जरिया नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स को बताया गया है, इसी के जरिए जूही और उनके पति जय मेहता आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं.

इस टीम की ओनरशिप को जूही, शाहरुख खान के साथ शेयर करती हैं. वहीं शाहरुख खान की कमाल की नेटवर्थ का बड़ा कारण उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है.

ऋतिक रोशन की कमाई के जरिए की बात करें तो HRX कंपनी से वो कमाते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की कमाई का बड़ा जरिया इन्वेस्टमेंट है.