IPL ऑक्शन में छाई जूही चावला की बेटी, वायरल फोटो देख यूजर्स बोले- कौन है ये?

25 NOV

Credit: Social Media

आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. यहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जूही चावला की बेटी दिखीं.

कौन हैं जाह्नवी मेहता?

जाह्नवी मेहता के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस स्टारकिड जाह्नवी को देख पूछ रहे हैं कि वो कौन हैं?

इवेंट में जाह्नवी व्हाइट टी-शर्ट और डार्क वेलवेट जैकेट में दिखीं. KKR के सीनियर मेंबर्स को उन्होंने ऑक्शन के दौरान जॉइन किया.

इंटरनेट पर जैसे ही जाह्नवी की तस्वीरें सामने आईं, हर कोई उनके बारे में पूछने लगा. जाह्नवी की मिलियन डॉलर स्माइल पर यूजर्स फिदा दिखे.

लोगों ने उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का टैग दिया है. एक यूजर ने लिखा- ये कौन है इतनी सुंदर लेडी? दूसरे ने कहा- जाह्नवी काफी क्यूट हैं. कुछ का मानना है जाह्नवी KKR के लिए लकी हैं.

शख्स ने लिखा- ये जूही की बेटी है या बिडिंग यूनिट की मेंबर? यूजर ने पूछा- KKR की टेबल पर बैठी ये लड़की कौन है? लोगों को जाह्नवी की सिंपलिसिटी पसंद आई.

जूही ने जेद्दा जाते हुए अपना वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. लेकिन ऑक्शन में उन्हें स्पॉट नहीं किया गया. जाह्नवी अपने पेरेंट्स जूही चावला और जय मेहता की लाडली हैं.

जाह्नवी ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उनका पब्लिक इंस्टा अकाउंट है. लेकिन वो ज्यादा पोस्ट नहीं करती हैं. 2022 से उन्होंने कुछ पोस्ट नहीं किया है.

इससे पहले 2022 में जाह्नवी के साथ आर्यन और सुहाना खान को भी आईपीएल ऑक्शन के वक्त देखा गया था. जूही ने तीनों बच्चों को KKR का वर्तमान बताया था.