6 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जूही चावला 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. 1995 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. जूही ने बताया कि उन्हें अपने करियर खत्म होने का डर था.
क्रिटिक राजीव मसंद से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा करियर स्थिर हुआ ही था और मुझे अच्छा काम मिलने लगा था. तब जय मुझे लुभा रहे थे. मैं डरी हुई थी कि अपना करियर खो दूंगी.'
जूही ने बताया कि उन्होंने चोरी-चुपके शादी करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, 'तो मैं आगे काम करना चाहती थी और ये उसके बीच आ रहा था.'
'मैंने सोचा इस बारे में चुप रहते हैं और काम करते रहते हैं.' एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उनकी मां का निधन भी हो गया था. ऐसे में उन्हें लगता था कि वो सब खो देंगी.
उन्होंने कहा, 'उस साल मेरी मां का निधन भी हो गया था. तो मैंने एक और ट्रैजडी का सामना किया था. वो मेरे लिए मुश्किल वक्त था, क्योंकि मुझे लग रहा था मैं सब खो रही हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं. मेरा काम, मेरी मां.'
हाल ही में जूही चावला ने बताया था कि उनके घबराने की वजह से उनकी सास ने उनकी ग्रैंड वेडिंग को कैंसिल कर दिया था. उनकी शादी में 80-90 लोग आए थे.
जूही चावला को अपनी फिल्म 'डर', 'इश्क', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'येस बॉस' संग अन्य के लिए जाना जाता है. उनकी जोड़ी शाहरुख और आमिर खान के साथ हिट थी.