महाकुंभ 2025 पहुंचीं जूही चावला, संगम में स्नान के बाद बोलीं- वापस जाने का मन नहीं

18 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/X

महाकुंभ 2025 में अभी तक देश के करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. रोज भारी संख्या में जनता संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही है.

जूही चावला पहुंचीं महाकुंभ

इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी महाकुंभ पहुंच गई हैं. जूही की वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें अपने अनुभव को शेयर करते देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस बता रही हैं कि कैसे उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और उनकी सुबह एकदम खूबसूरत रही है. जूही चावला ने कहा, 'मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह आज थी.'

'आज हम यहां पर प्रयागराज में महाकुंभ में आए, सुबह 7-साढ़े 7 बजे. सूरज उग रहा था, ठंडी-ठंडी धूप थी, सुंदर पानी और इतने लोग और इतनी श्रद्धा के साथ ये जो स्नान हो रहा है.'

'फिर हम भी स्नान करने गए. शीतल पानी, इतना मजा आया , वहां से हटने का मन नहीं हो रहा था. मैं चाह रही थी वहीं रह जाऊं.'

'बहुत-बहुत खूबसूरत आप सबका धन्यवाद, पुलिस और बाकी सबका... जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की हुई है. बहुत-बहुत धन्यवाद.'

जूही चावला, महाकुंभ के कैंप में रुकी हुई हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी खूबसूरत सुबह की झलक भी दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कैंप की फोटो शेयर की.

एक्ट्रेस को फैंस से प्यार मिल रहा है. जूही चावला के अलावा विक्की कौशल, अनुपम खेर, अंबानी परिवार समेत कई सितारे महाकुंभ 2025 में स्नान कर चुके हैं.