17 Oct 2024
Credit: Juhi Parmar
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार, सिंगल पेरेंट हैं. बेटी की परवरिश वो अकेले कर रही हैं. हालांकि, जूही के पेरेंट्स ने उन्हें इसमें सपोर्ट किया है.
बता दें कि जूही ने शादी के 9 साल बाद साल 2018 में पति सचिन श्रॉफ से तलाक ले लिया था. इसके बाद से सचिन, बेटी से कभी-कभी मिलने आते थे.
जूही ने अकेले ही बेटी को पाल पोसकर बड़ा किया है. हाल ही में सिंगल पेरेंटिंग पर जूही ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में अपने मन की बात कही.
जूही ने कहा- मेरी बेटी समायरा को पता है कि मैं और एक्स हसबैंड अलग हो गए हैं. पर मैंने उसको ये सब एकदम से नहीं बताया. उम्र के साथ बताया.
"मेरा मानना है कि बच्चा स्पंज की तरह होता है. अगर आप बच्चे को बात आराम से हल्के में बताएंगे तो वो बात को हल्के में ले सकेगा. अगर आप माहौल का हैवी बनाकर, बात को हैवी बनाकर बताएंगे तो उसको वैसा ही लगेगा."
"स्ट्रेस में आ जाएगा बच्चा. तो मैंने समायरा को इस तरह नहीं बताया कि लाइफ में बहुत कुछ बड़ा हो गया है, हिल गया है. कुछ बहुत खराब हो गया है."
"मैंने उसको इस तरह बताया कि उसकी फैमिली उसके साथ है और प्राइमरी तौर पर उसकी मां उसके साथ है. कुछ भी हो जाए, उसकी मां उसके साथ है."
"दूसरी चीज मैंने उसको राजा-रानी की कहानी की तरह बताया कि चीजें खत्म होने की कगार पर है. कहानी का अंत होगा और यही हमारी रियलिटी है."