17 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. इसे डायरेक्टर अद्वैत चौहान बना रहे हैं.
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर के साथ इस फिल्म में जुनैद रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का ऐलान फैंटम स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर किया.
पोस्ट में लिखा गया है, 'फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं प्यार, लाइक्स और इसके बीच की हर चीज के बारे में एक फिल्म, जिसमें होंगे जुनैद खान और खुशी कपूर.'
इस मूवी को 7 फरवरी 2025 के दिन रिलीज किया जाएगा. 7 फरवरी, वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है, जिसे रोज डे के तौर पर मनाया जाता है.
इस फिल्म में डिजिटल दौर में शुरू हुई प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें हीरो-हीरोइन के प्यार में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाने वाला है.
जुनैद और खुशी की नई फिल्म के ऐलान ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. अभी इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि ये तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक हो सकती है.
ये खुशी कपूर और जुनैद खान दोनों की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी. खुशी ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया था.
वहीं जुनैद को डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म 'महाराज' में देखा गया था. दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं. अब देखना होगा दोनों यंग स्टार्स क्या कमाल करते हैं.