ऑटो ड्राइवर के सामने पिता आमिर खान को पहचानने से किया इनकार, जुनैद ने सुनाया किस्सा

5 FEB 2025

Credit: Instagram

आमिर खान के बेटे जुनैद खान अक्सर ही अपने लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो ऑटो में ट्रैवल करना पसंद करते हैं. 

पिता आमिर को किया इग्नोर

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में जुनैद ने बताया कि एक बार उन्हें सिग्नल पर उनके पिता आमिर खान मिल गए थे. लेकिन ऑटो ड्राइवर के आगे उन्होंने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया था. 

जुनैद बोले- मुंबई जैसे शहर में ऑटो ट्रांसपोर्ट को आदर्श साधन माना जाता है. अगर मैं गाड़ी चलाऊंगा, तो मैं ट्रैफिक में फंस जाऊंगा. 

इतना ही नहीं मुझे पार्किंग ढूंढनी पड़ेगी. ऐसे में ऑटो एक प्रैक्टिकल ऑप्शन है. लोग मुझे बहुत अच्छी तरह से नहीं जानते. सिर्फ एक बार एक ऑटो ड्राइवर ने मुझे पहचाना था. 

जुनैद ने कहा- एक बार मैं अंधेरी से बांद्रा जा रहा था और मेरे पापा भी घर वापस जा रहे थे. एक ट्रैफिक सिग्नल पर उनकी कार मेरे ऑटो के पास आकर रुकी. 

मैं अपने फोन पर बात कर रहा था, तभी उन्होंने मुझे ग्रीट करने के लिए अपनी लग्जरी कार की खिड़की नीचे की और मैंने भी उन्हें ग्रीट किया. 

जुनैद ने बताया कि ऑटो ड्राइवर ये देखकर हैरान था. उसके पूछने पर एक्टर ने उसे नहीं बताया कि आमिर उनके पिता हैं.

''सिग्नल ग्रीन होते ही हम आगे बढ़ने लगे तो ऑटो ड्राइवर हैरान रह गया और उसने पूछा, 'क्या आप उन्हें जानते हो?' मैंने जवाब दिया, 'हां, हम एक ही एरिया में रहते हैं. उनकी मां और मेरी दादी दोनों बनारस से हैं.'''

बता दें, जुनैद ने महाराजा फिल्म से डेब्यू किया था. अब वो जल्द ही खुशी कपूर के साथ लवयापा में नजर आने वाले हैं.