4 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान के बेटे जुनैद खान थिएटर में एंट्री के लिए तैयार हैं. इस शुक्रवार, 7 फरवरी के दिन उनकी फिल्म 'लवयापा' रिलीज हो रही है.
फिल्म में जुनैद की हीरोइन श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं. खुशी और जुनैद मिलकर 'लवयापा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने एक फनी किस्सा सुनाया.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में बात करते हुए जुनैद खान ने बताया कि कैसे उनका डांस देख कोरियोग्राफर फराह खान चकरा गई थीं. उन्होंने जुनैद का पार्ट ही कैंसिल कर दिया.
जुनैद ने कहा, 'फराह मैम ने हमारे डांस डांस कैंसिल कर दिया था. रिहर्सल के दौरान उनके असिस्टेंट ने हमें स्टेप्स सिखाए थे. लेकिन जब खुशी ने परफॉर्म किया तो उन्होंने सिर्फ उसे रखा और मेरा पार्ट कैंसिल कर दिया.'
जुनैद खान ने आगे कहा, 'फराह मैम ने मुझे कहा तुझसे नहीं होगा, तू चलकर आ. खुशी से डांस होगा. तू बैठकर देख इसको.'
जुनैद ने ये भी बताया कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म 'महाराज' में गरबा करना था. इसके लिए उन्होंने 10 हफ्तों तक रोज 4 घंटे प्रैक्टिस की थी. तब जाकर वो फिल्म में सही से डांस कर पाए थे.
फिल्म 'लवयापा', 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने बनायाा है. इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी पहली बार नजर आएगी.