'पापा ने दिया था फिल्म में काम, 25000 महीने थी सैलरी', 19 की उम्र में जुनैद ने की पहली जॉब

7 FEB 2025

Credit: Aaj Tak

जुनैद खान ने महाराज फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्टर अब लवयापा फिल्म में खुशी कपूर संग रोमांस करते दिखेंगे. 

जुनैद की पहली सैलरी

लेकिन इससे पहले वो थियेटर का हिस्सा रह चुके हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर पिता आमिर खान की फिल्म पीके में भी काम कर चुके हैं. 

पिता की फिल्म के सेट पर काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था और उन्हें इसके लिए कितनी फीस मिली थी, इसका जिक्र उन्होंने आजतक से किया. 

जुनैद बोले- मुझे पैसे मिले थे, लेकिन दो महीने के बाद. मैं 19 साल का था और कॉलेज में था. फिल्म जब बन रही थी तो मैं बी. कॉम कर रहा था, लेकिन कॉलेज जाता नहीं था. 

तो पापा ने पूछा कि काम करोगे तो मैंने कहा हां क्यों नहीं, नया एक्सपीरियंस मिलेगा. पहले दिन तो यूंही कुछ भी काम दे रहे थे ताकि बिजी रह सकूं. 

फिर जब उन्हें लगा कि ये टिकने वाला है तो मुझे सैलरी मिलने लगी थी. मुझे महीने के 25 हजार दिए जाते थे. मेरे लिए इतना मिलना ही बहुत बड़ी बात थी. 

मेरी पहली फिल्म थी, इस लिहाज से अच्छा पैसा था. हालांकि मैं उस डिपार्टमेंट में सबसे कम सैलरी पाने वाला असिस्टेंट डायरेक्टर था. लेकिन मेरे लिए काफी था. 

जुनैद भी पिता की तरह लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल मैंटेन करते हैं. वो मुंबई के ट्रैफिक में ऑटो या लोकल ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. 

जुनैद की लवयापा 7 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज हो रही है. हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग हुई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे. इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ भी फिल्म कर रहे हैं.

Read Next