28 June 2024
Credit: Instagram
आमिर खान के बेटे जुनैद का बॉलीवुड डेब्यू हो चुका है. स्टारकिड की पहली फिल्म 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
PTI से बातचीत में एक्टर ने फिल्म पर हुई कंट्रोवर्सी, इसके सब्जेक्ट और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की.
जुनैद से पूछा गया क्या उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट महाराज को लेकर पापा आमिर के साथ डिस्कशन किया था?
स्टारकिड ने कहा- फिल्म के बारे में पापा से ज्यादा बातचीत नहीं हुई. ये उनकी फिल्म नहीं है. वो अपने काम में बिजी हैं.
जुनैद ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने पापा आमिर को ये फिल्म दिखाई थी.
आमिर खान को ये मूवी पसंद आई थी. उन्होंने मेकर्स को कुछ सजेशन भी दिए थे. कुछ चीजों को ऐड किया कुछ को शामिल नहीं किया.
जुनैद बोले- अगर आपके पास उनसे पूछने के लिए कुछ सवाल होते हैं तो वो आमतौर पर सुझाव देते हैं.
लेकिन इसके अलावा वो आपकी जिंदगी में ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते. वो आपको कुछ नहीं कहते, लेकिन सवाल होने पर सचमुच मदद करते हैं.
मूवी में जुनैद ने जर्नलिस्ट करसनदास मूलजी का रोल प्ले किया. जयदीप अहलावत विलेन हैं. आरोप था फिल्म एंटी हिंदू कॉन्टेंट प्रमोट करती है.