25 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' कुछ ही दिन में रिलीज होने वाली है. इस बीच उन्होंने अपनी बहन आयरा के बारे में बात की है.
जुनैद की छोटी बहन आयरा खान ने 2024 में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. जुनैद खान ने बताया कि उन्होंने बहन के बॉयफ्रेंड्स के लिए क्या शर्त रखी हुई थी.
एक्टर के मुताबिक, उन्होंने बहन आयरा के सामने शर्त रखी थी कि वो जिस भी लड़के को डेट करेंगी उसे जुनैद के साथ ड्रिंकिंग कॉम्पिटिशन करना होगा. इससे उनकी बहन अपने बॉयफ्रेंड को नाजुक हालत में देख पाएगी.
Hauterrfly संग बातचीत में जुनैद ने कहा, 'मेरी बहन के सामने मेरी एक ही शर्त थी कि तुम किसी को भी डेट कर सकती हो लेकिन तुम्हें उसे घर लाना होगा और मुझसे उसका ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट होगा.'
'उसे चुनने को मिलेगा कि कौन-सी शराब पीनी है. रूल ये है कि हम दोनों हर 15 मिनट में एक शॉट लेंगे और अगर कोई नहीं ले पाया या फिर उल्टी कर दी, तो वो हार जाएगा.'
'बहन के साथ मेरी ये डील हमेशा से रही है. इसके पीछे आइडिया ये था कि बहन उन्हें अपने सबसे ज्यादा नशे के अवतार में देखे. तो उसने अपने बहुत सारे बॉयफ्रेंड्स का ख्याल रखा है.'
ऐसे में जुनैद खान से पूछा गया कि क्या जीजा नूपुर शिखरे ने उन्हें हरा दिया था? इसपर जुनैद ने कहा, 'हां.' उन्होंने बताया कि नूपुर को पता था कि जब उन्हें रुक जाना चाहिए, इसलिए जुनैद ने जीजा को जीतने दिया.
जुनैद ने कहा, 'हां. आयरा ने इसका एक वीडियो भी बनाया है और ये काफी स्वीट है. हमने पुरी रात बाथरूम की फ्लोर पर बिताई, जहां आयरा उसके साथ थी.'
जुनैद खान ने हंसते हुए कहा, 'फिर मैंने नूपुर को गोद में उठाया और बेड पर रख दिया. फिर उसने पूरी रात मेरे साथ कडल किया क्योंकि वो मेरे बेड में सोया था.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जुनैद खान को फिल्म 'लवयापा' में खुशी कपूर संग देखा जाने वाला है. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.