'मैं आर्यन-इब्राहिम को नहीं जानता...', बोले जुनैद खान, बनाई स्टार-किड्स की पार्टी से दूरी

7 FEB 2025

Credit: Instagram

जुनैद खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे हैं, वो भी एक स्टार किड हैं, लेकिन इस चकाचौंध वाली जिंदगी से हमेशा दूर दिखे हैं. 

स्टार किड्स से दूर जुनैद 

जुनैद तो 2024 में महाराज फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन 2025 में सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान और शाहरुख के बेटे आर्यन खान का डेब्यू होना है.  

पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में स्टार किड्स की एक अलग दुनिया है, जुनैद इससे हमेशा अलग दिखते हैं. कभी इन पार्टीज का भी हिस्सा बनते नहीं दिखते हैं. ऐसा क्यों?

जुनैद ने आजतक को बताया कि वो सभी स्टार किड्स से कितने अलग हैं. वो इब्राहिम और आर्यन के कभी दोस्त नहीं बन पाए.

जुनैद ने कहा कि मैं दरअसल इब्राहिम और आर्यन को इतना जानता नहीं हूं. हां हमारी एक दो बार मुलाकात जरूर हुई है. 

मैं उनसे थोड़ा बड़ा भी हूं, बचपन में मैं कभी उनके साथ सेट पर खेला भी नहीं. हम कभी मिलजुल नहीं पाए. 

जुनैद की 7 फरवरी को लवयापा रिलीज होगी, इसमें वो खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. 

वहीं उनकी साई पल्लवी के साथ भी 'एक दिन' फिल्म आने वाली है, इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे उनके पिता आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. 

इसके अलावा जुनैद थियेटर वर्ल्ड में भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर शहर-शहर प्ले करने जाते हैं.