शादी के 6 साल बाद पिता बना अरबपति सिंगर, नन्हे बेटे की दिखाई पहली झलक, रखा ये नाम

24 AUG

Credit: Social Media

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. जस्टिन और हैली के घर बेटे का जन्म हुआ है. 

पिता बना सिंगर

पेरेंट क्लब में शामिल होकर जस्टिन बीबर और उनकी लेडी लव हैली की खुशी का ठिकाना नहीं है.

जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नन्हे बेटे की पहली झलक दिखाते हुए फैंस संग गुड न्यूज शेयर की है. 

हालांकि, उन्होंने फोटो में बेबी बॉय का चेहरा नहीं दिखाया है, बल्कि सिर्फ अपने लिटिल प्रिंस के पैर दिखाए हैं. 

फोटो के साथ कैप्शन में जस्टिन ने बेबी बॉय का नाम भी रिवील किया है. कपल ने अपने बेटे का नाम JACK BLUES BIEBER रखा है. इसके साथ उन्होंने लिखा- वेलकम होम.

पेरेंट बनने पर दुनियाभर के लोग जस्टिन और उनकी लेडी लव हैली बीबर को ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं और न्यूलीबॉर्न बेबी पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि इस साल मई के महीने में एक रोमांटिक वीडियो शेयर करके जस्टिन और हैली ने बताया था कि वो पेरेंट बनने वाले हैं. लेकिन अब दोनों पेरेंट क्लब में शामिल हो चुके हैं. 

जस्टिन और हैली के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद दोनों के घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी है.

जस्टिन बीबर की बात करें तो दुनियाभर में उनका बड़ा नाम है. जस्टिन एक पॉपुलर सिंगर हैं. उन्हें पॉप आइकन भी कहा जाता है. दुनियाभर के फैंस उनके गानों के दीवाने हैं. 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी जस्टिन ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी. वैसे कपल को पेरेंट बनने की बहुत-बहुत बधाई.