5 Feb 2025
Credit: Getty Images
हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली तलाक ले रहे हैं, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. कहा जा रहा है कि हेली और जस्टिन की शादी टूटने की कगार पर है.
दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे. दोनों का एक बेटा है, जो सिर्फ 5 महीने का है. साल 2024 में दोनों ने उसका इस दुनिया में स्वागत किया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन अपने इम्मैच्योर बर्ताव और ड्रग्स को लेकर काफी अजीब हरकतें कर रहे हैं. साथ में 5 महीने के बेटे की परवरिश में जुटे हैं जो कि उसके लिए सही नहीं.
हैली के लिए बेटा और उसकी तबीयत मायने रखती है. वो अपने बच्चे की सेहत को लेकर चिंतित हैं. फिर चाहे हैली को जस्टिन से दूर क्यों न होना पड़े.
कहा जा रहा है कि जस्टिन ने हैली से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ से भी ज्यादा की एलीमनी मांगी है. साथ ही बेटे की कस्टडी की डिमांड की है.
बता दें कि जस्टिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एडिक्ट हैं. डिप्रेशन, एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं. कुछ समय पहले जस्टिन के वेकेशन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जहां वो स्मोक करते नजर आए थे.
बता दें कि जस्टिन और हैली दोनों साल 2015 से साथ थे, लेकिन बीच में ब्रेकअप हो गया था. फिर दोनों ने साल 2018 में शादी की. साल 2024 में दोनों ने बेटे का स्वागत किया था.