एक्ट्रेस ने दीं कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, फिर भी बना दी गई 'साइड एक्टर', बोली- बेइज्जती...

2 Mar 2025

Credit: Jyothika

वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका नजर आ रही हैं. हाइप्रोफाइल रोल के लिए जानी जा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ज्योतिका ने बताया कि इतनी फिल्में करने के बावजूद उन्हें एक साइड एक्टर बनाया गया.

एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

ज्योतिका ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- कई सारी फिल्में करने के बाद और दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाने के बाद मुझे कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेस से कॉल आई.

"मैं मिलने भी गई. वहां, मैं कई सारे मेल एक्टर्स के साइड में खड़ी हुई. मुझे फिल्म में काम तो मिला, लेकिन मजबूत काम नहीं मिला. मुझे लगा कि यही रोल इन्हें देना था तो मुझे क्यों इन्होंने अप्रोच किया."

"मुझे लगा कि मैंने इतना काम किया. खुद की जगह बनाई. तब भी मेरे साथ इस तरह बर्ताव किया गया जो मुझे बहुत खराब लगा."

"मुझे लगा कि मैं इन लोगों के लिए सिर्फ एक साइड किक हूं. ये बहुत खराब बात रही और मुझे इसमें बेइज्जती भी महसूस हुई."

बता दें कि ज्योतिक, साउथ के सुपरस्टार एक्टर सूर्या की पत्नी हैं. इनके दो बच्चे हैं. काम के सिलसिले में ज्योतिका बच्चों के साथ मुंबई कुछ समय के लिए शिफ्ट हो गई हैं.