'बहुत लड़ते हैं', पति के साथ काम करने से एक्ट्रेस का इनकार, बोली- सबसे ज्यादा...

19 Oct 2024

Credit: Jyothika

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका कई बार सुर्खियों में आते हैं. ज्योतिका, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रह चुकी हैं. 

ज्योतिका का खुलासा

'डोली सजा के रखना' से इन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. अपनी स्माइल के दम पर दर्शकों के बीच इन्होंने जगह बनाई थी. हालांकि, ज्योतिका ने मलयालम और तेलुगू में भी काफी काम किया हुआ है.

एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने बताया कि मैं कई स्टार्स के साथ काम कर चुकी हूं. पर सूर्या के साथ कभी नहीं. 

"हालांकि, मैं सूर्या के भाई कार्ती के साथ काम करने में कम्फर्टेबल हूं, लेकिन पति के साथ नहीं. इसके पीछे एक वजह भी है."

"सूर्या के साथ काम करना बहुत मुश्किल है. बाकी के कपल्स की ही तरह मैं और सूर्या लड़ पड़ते हैं. मतलब हम दोनों एक जगह काम करेंगे तो लड़ाई हो जाएगी. ऐसा है."

बता दें कि सूर्या और ज्योतिका की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही हैं. साल 2006 में दोनों ने शादी की. पर दोनों साल 1999 से साथ हैं. 

Kaakha Kaakha के सेट पर दोनों को प्यार हुआ. पर जब फिल्म रिलीज हुई तो खबरें आने लगी थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है.