18 साल के एक्टर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, घटाया इतना वजन दिखने लगीं हड्डियां 

9 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

मलयालम फिल्म 'आदुजीवितम' के लिए साउथ एक्टर के. आर. गोकुल ने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन किया. इंटरनेट पर लोग उनका डेडिकेशन देखकर हैरान हो रहे हैं.

एक्टर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म में गोकुल ने हकीम नाम का किरदार निभाया है, जो नौकरी की तलाश में केरल के एक गांव से दुबई जाता है. लेकिन वो फिल्म के मुख्य किरदार नजीब के साथ वहां फंस जाता है. 

'आदुजीवितम' में नजीब का रोल साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. उन्होंने अपने रोल के लिए जितना हैरानी भरा ट्रांसफॉर्मेशन किया था, गोकुल ने भी अपने किरदार के लिए कुछ ऐसा ही किया. 

अब गोकुल ने अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कहा कि उनके इस रोल के लिए उन्हें हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल से इंस्पिरेशन मिली.

क्रिश्चियन बेल ने फिल्म 'द मशीनिस्ट' के लिए अपना वजन इतना घटा लिया था कि उनकी हड्डियां दिखने लगी थीं. गोकुल ने भी 'आदुजीवितम' के लिए कुछ ऐसा ही किया. 

गोकुल को जब फिल्म के लिए उन्हें चुना गया तो उनकी उम्र केवल 18 साल थी. अब, जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो उनकी उम्र 24 साल है. 

गोकुल ने फिल्म से जुड़े एक वीडियो में बताया था कि पहले उनका वजन 64 किलो था. हकीम के किरदार के लिए उन्होंने 20 किलो वजन घटाया और वो केवल 44 किलो के थे. 

गोकुल ने कहा, 'ये दर्दनाक प्रोसेस था. लेकिन मुझे ये करना था ताकि हकीम के किरदार से कम से कम 10 पर्सेंट तो न्याय कर सकूं.' 

'आदुजीवितम' में गोकुल का काम खूब सराहा जा रहा है. फिल्म के लीड हीरो पृथ्वीराज के साथ-साथ लोग के.आर. गोकुल की भी तारीफ करते नहीं थक रहे.