21 MAY 2024
Credit: Instagram
साल 2001 में आई 'कभी खुशी- कभी गम' फैंस की ऑल-टाइम फेवरेट फिल्म है. अगर आपने ये फिल्म देखी है, तो आपको लड्डू का कैरेक्टर तो याद ही होगा.
ऋतिक रोशन के बचपन का रोल निभाने वाले कविश मजमूदार ने अपने एक्सप्रेशन से हर किसी का दिल जीत लिया था.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले कविश अब बड़े हो गए हैं. इन 23 सालों में उनका लुक काफी बदल चुका है. वो 28 साल के हो चुके हैं.
18 जुलाई 1995 को जन्मे कविश ने 2001 में कभी खुशी कभी गम के रोहन के कैरेक्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो आज भी इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
इसके बाद भी कविश ने मैं तेरा हीरो, बैंक चोर, गोरी तेरे प्यार में, पार्टनर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया. वो पढ़ाई के साथ साथ छोटे मोटे रोल करते रहे.
कविश ने कभी बॉलीवुड से अपना नाता नहीं तोड़ा. वो वरुण धवन को अपना खास दोस्त बताते हैं. दोनों ने साथ में थियेटर और प्ले में काम किया है.
HT को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने वरुण धवन के साथ अपनी खास दोस्ती का जिक्र किया और बताया कि इसकी शुरुआत 'मैं तेरा हीरो' फिल्म से हुई थी. दोनों ने साथ में काम किया था.
कविश 12 साल के थे जब उनकी पहली मुलाकात वरुण से पृथ्वी थिएटर हुई थी. हालांकि बातचीत की सिलसिला 2003 में शुरू हुआ, जब वरुण को कविश ने पहली मुलाकात के बारे में याद दिलाया.
इसके बाद दोनों 10 दिन की गोवा ट्रिप पर भी साथ गए, जहां दोनों ने खूब मस्ती की. इसके बाद से वरुण और कविश रेगुलर मिलने लगे और बहुत अच्छे दोस्त बन गए.