23 May 2024
Credit: Instagram
इंडियन फिल्मों से निकलकर हॉलीवुड में काम करने वाले शुरुआती इंडियन एक्टर्स में एक कबीर बेदी, अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब चर्चा में रहे हैं.
कबीर ने अपनी लाइफ में चार बार शादी की है. उनकी पहली शादी ओडिसी डांसर प्रतिमा गुप्ता से हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए.
प्रतिमा गुप्ता के साथ कबीर की शादी एक 'ओपन मैरिज' थी, जो उस समय काफी चर्चा में थी. अब कबीर ने बताया है कि उन्होंने ओपन मैरिज क्यों की थी.
डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में कबीर ने अपनी पहली पत्नी के साथ रिलेशनशिप के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज प्रतिमा के साथ शादी टूटने का उन्हें पछतावा होता है.
कबीर ने बताया कि अपने बच्चों की वजह से ही वो दोनों साथ रहे. और उन्होंने ओपन मैरिज करना इसलिए चुना ताकि उन्हें या प्रतिमा को जब अफेयर करना पड़े तो वो कर सकें.
उन्होंने कहा, 'उस वक्त हमें लगा कि अगर साथ रहना है, तो बच्चों के लिए. और अगर उन्हें लगता है कि उन्हें अफेयर करना है और मुझे भी ऐसा लगता है, तो बेस्ट है कि हम ओपन मैरिज कर लें.'
'तुम्हें जो करना हो करो, मुझे जो करना हो मैं करूं. हम साथ रह कर अपने बच्चे पालते रहेंगे. लेकिन अल्टीमेटली ये चला नहीं और ऐसा करना मुश्किल पड़ रहा था.'
कबीर ने कहा कि बाद में भले वो दोनों अलग हो गए, मगर अपने बच्चों की जिंदगियों में दोनों मौजूद रहे. बच्चे इंडिया से उनके पास, यूएस जाते रहते थे.
बता दें, प्रतिमा के साथ शादी से ही कबीर की बेटी पूजा का जन्म हुआ था. पूजा खुद भी एक्ट्रेस थीं और उन्हें लोग आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से याद रखते हैं.
प्रतिमा के साथ शादी टूटने के बाद कबीर, एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ रिलेशनशिप में भी रहे. फिर कबीर ने सुजन हम्फ्रीज, निक्की बेदी और परवीन दुसांज से भी शादी की.