'मुझे आपसे बच्चा चाहिए...', 78 साल के कबीर बेदी ने सुनाई आपबीती, बोले- किसी तरह...

11 Oct 2024

Credit: Kabir Bedi

78 साल के कबीर बेदी, भले ही स्क्रीन से दूर हों, लेकिन इनके चाहने वाले आजतक इन्हें बड़े पर्दे पर देखना मिस करते हैं. लाइमलाइट से दूर कबीर हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आए.

कबीर बेदी ने सुनाई आपबीती

इस इंटरव्यू में कबीर ने एक दिल दहला देने वाला वाकया बताया. एक्टर ने कहा कि एक महिला फैन उनसे बच्चा चाहती थी, जिसके लिए वो उनके पीछे भी पड़ गई थी. 

कबीर ने कहा- मैं स्पेन गया था एक इवेंट को अटेंड करने के लिए. मुझे वहां अपने फैन्स के लिए एक बुक इवेंट में बुक साइन करनी थी. 

"मैं जा रहा था कि मेरे मैनेजर ने कहा कि आप नहीं जा सकते, क्योंकि जिस तरह की भीड़ आपसे मिलने आई है, यहां कोई भी घटना हो सकती है."

"मैं वहां से जैसे-तैसे निकला तो वहां मौजूद फीमेल फैन्स चिल्लाने लगीं. उनमें से एक बोली कि मुझे आपसे बच्चा चाहिए. मैं घबरा गया."

"जब बाहर निकलने का रास्ता देखा तो नहीं था. जैसे-तैसे मैं गाड़ियों की छत पर कूदते-कूदते मेन रोड तक पहुंचा और एक गाड़ी को रोका."

"उसमें बैठकर मैं वहां से निकल पाने में कामयाब हुआ. वरना जितने भी मेरे फैन्स या फिर फीमेल फऐन्स थीं वो मुझे पकड़ लेती और न जाने मेरे साथ क्या ही हो जाता."