'आज रात उसके साथ रहना है', जब पत्नी से बोले कबीर बेदी, टूट गया 6 साल का रिश्ता, फूट फूट कर रोई पत्नी

17 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने ओड़ीशी डांसर प्रतिमा से पहली शादी की थी, दोनों ने तय कर इसे ओपन मैरिज बनाने का तय किया था, ताकि बच्चों की भी देखभाल हो सके.

ओपन मैरिज में थे कबीर

लेकिन धीरे धीरे उनके बीच दूरियां बढ़ती गई और कबीर को एक्ट्रेस परवीन बाबी से प्यार हुआ. एक्टर ने अपनी बुक में बताया था कि उन्होंने ये बात पत्नी से कैसे शेयर की थी  

कबीर ने याद किया कि परवीन ने उनके जीवन में आए उस खालीपन को भर दिया और वो उनसे प्यार करने लगे थे. इसके बाद उनकी ओपन मैरिज खत्म हो गई थी.  

कबीर ने अपनी किताब में लिखा है, 'प्रतिमा को ये खबर बताने का कोई आसान तरीका नहीं था. मैंने उससे कहा- 'मैं आज रात परवीन के घर जा रहा हूं.' 

'परवीन के घर!' प्रतिमा ने हैरानी से दोहराया. मैं देख सकता था कि वो सोच रही थी कि क्या हुआ होगा. 'लेकिन मैं अभी-अभी आई हूं. 

क्या तुम कम से कम आज रात नहीं रुक सकते?' मैंने ना में अपना सिर हिलाया. 'नहीं, मुझे आज रात उसके साथ रहना है... और हर रात.' उस पल, उसे एहसास हुआ कि हमारा रिश्ता हमेशा के लिए बदल गया है."

इसके बाद कबीर ने बताया कि पत्नी ने उनसे पूछा कि 'क्या तुम उससे प्यार करते हो?' मैंने सिर हिलाया, बिना किसी दुख के. 'क्या वो तुमसे प्यार करती है?' 

उसने पूछा, उसकी आवाज थोड़ी ऊंची थी. 'हां,' मैंने सख्त लहजे में कहा, रोना चाहता था. मुझे पता था कि मैं एक ऐसे रिश्ते को खत्म कर रहा हूं जहां हमने 6 उथल-पुथल भरे सालों कई अनुभव शेयर किए थे.

लेकिन मैं कमजोरी नहीं दिखाना चाहता था. मुझे इसे खत्म करने के लिए मजबूत होना था. मैंने उसे अलविदा कहने के लिए कंधों से पकड़ लिया. 

वो मुझसे लिपट गई और फूट-फूट कर रोने लगी. फिर वो बिस्तर पर बैठ गई और बोलने से पहले गहरी सांस ली, 'प्लीज अब मुझे अकेला छोड़ दो'. 

एक्ट्रेस पूजा बेदी, कबीर बेदी और प्रतिमा की बेटी हैं. इसके बाद कबीर ने निक्की से शादी की, तलाक के बाद वो परवीन दुसांझ संग रिश्ते में बंधे.