18 NOV 2024
Credit: Instagram
कबीर बेदी और रेखा की आइकॉनिक फिल्म खून भरी मांग किसे याद नहीं होगी, फिल्म का एक फेमस सीन मीमर्स के बीच बेहद फेमस है.
जहां कबीर रेखा से छुटकारा पाने के लिए उन्हें मगरमच्छ के आगे धक्का दे देते हैं. अब ये एक बड़ा सवाल बन चुका है कि एक्टर भला ऐसा करते क्यों हैं?
पूछे जाने पर कि कबीर ने रेखा को मगरमच्छ के आगे क्यों फेंका? कबीर ने बेहद फनी तरीके से जवाब दिया और बताया कि वो कितना खुश हुए थे.
कबीर बोले- हुआ ऐसा था कि मैं उस वक्त अमेरिका में काम कर रहा था. फोन बजा और आवाज आई कबीर मैं राकेश रोशन बोल रहा हूं.
मैं एक फिल्म बना रहा हूं, तुम्हें हीरो लेने की सोच रहा हूं. इस फिल्म में हीरो जो है विलेन बन जाता है. अगर मैं किसी हीरो को दूं तो वो करने को तैयार नहीं होंगे.
किसी विलेन को दूं तो कोई सरप्राइज नहीं रहेगा. तो एक तुम ही हो जो हीरो भी हो सकते हो विलेन भी हो सकते हो.
तो मैंने पूछा कि हीरोइन कौन है? तो बताया रेखा. रेखा का नाम सुनकर मैं बहुत खुश हुआ, मैंने तुरंत कहा- डन.
कबीर ने आगे कहा- तो मैं वापस आया, फिल्म की. रेखा को मगरमच्छ के मुंह में धकेल दिया और फिर चला गया वापस हॉलीवुड.
1988 में रिलीज हुई खून भरी मांग फिल्म कबीर बेदी और रेखा दोनों के ही करियर के मील का पत्थर साबित हुई थी. तब फिल्म ने लगभग 6 करोड़ की कमाई की थी.