2 करोड़ की घड़ी देखकर आया लालच, 'कच्चा बादाम गर्ल' बोलीं- अंबानी जी शादी में बुला लेते

17 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन का जश्न तो हो गया, लेकिन चर्चे अभी भी जारी हैं. 

कच्चा बादाम गर्ल को क्यों हुआ अफसोस?

अनंत-राधिका की शादी में देश-दुनिया की नामी हस्तियां शामिल हुईं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों ने शादी में खूब रंग जमाया. 

अनंत अंबानी ने अपनी शादी में शामिल हुए सभी करीबी मेहमानों को 2 करोड़ रुपये की लग्जरी घड़ी रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी. 

अंबानी के फंक्शन में मेहमानों को मिले रिटर्न गिफ्ट की कीमत जानकर आम जनता के साथ 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा के भी होश उड़ गए हैं. 

 अंजलि अरोड़ा को इस बात का अफसोस है कि अंबानी परिवार के जश्न में उन्हें इनवाइट नहीं किया गया, क्योंकि अगर वो शादी में जातीं तो उन्हें भी करोड़ों की घड़ी मिल जाती. 

अनंत-राधिका की शादी में बुलाए न जाने पर अफसोस जताते हुए अंजलि ने कहा- इंस्टाग्राम खोलते ही हम अंबानी जी की शादी में पहुंच रहे हैं. 

अंजलि ने हैरानी से आगे कहा- मैंने सुना है कि 2 करोड़ रुपये की वॉच उन्होंने रिटर्न गिफ्ट में दी है. अंबानी जी ने मुझे क्यों नहीं बुलाया?

काश मुझे भी अंबानी जी बुला लेते, तो मेरे हाथ में भी करोड़ों की वॉच अच्छी लगती. 

अंजलि अरोड़ा की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियोज वायरल रहते हैं. अंजलि का ये वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है.