'एक पत्नी को छोड़कर दूसरी बीवी...' अरमान पर भड़की एक्ट्रेस, गौहर खान ने भी लताड़ा

8 JULY 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं.

अरमान पर भड़कीं अंजलि

यूट्यूबर अरमान मलिक ने शो का सबसे बड़ा रूल तोड़ दिया है. उन्होंने इंफ्लुएंसर विशाल पांडे संग हाथापाई की और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

दरअसल, विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका के लिए कहा था- भाभी अच्छी लगती हैं. विशाल की इस बात पर अरमान ने उनके साथ मारपीट कर डाली. 

विशाल को थप्पड़ मारने के बाद से अरमान मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी विशाल के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. 

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा भी विशाल के सपोर्ट में आगे आई हैं और उन्होंने अरमान मलिक को जमकर फटकारा है. अंजलि ने पोस्ट में लिखा- दोगलेपन की हद देख लो. 

जिस इंसान ने अपनी बीवी को धोखा दिया. समाज ने गलत मैसेज दे रहे हैं कि Plygamy (दो शादी करना) ठीक है. इतना ही है तो विदेश जाकर बस जाओ. 

हमारे कल्चर में ये चीज होनी सही है? ऊपर से विशाल पांडे ने ऐसा क्या गलत बोल दिया?

भाभी अच्छी लगती हैं. इसमें क्या गलत है? न कोई चीप कमेंट किए न कोई बदतमीजी की. तुम्हारी तरह उसने 7 दिन में पटाकर शादी के लिए प्रपोज थोड़ी कर दिया. 

हिंसा-वायलेंस हम कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. तुम करो तो फीलिंग्स हैं...आ गई. किसी और ने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कीं, तो उसे थप्पड़ मार दिया, क्यों?

अंजलि ने आगे लिखा- तुम पहले भी गलत थे अरमान और अभी भी गलत हो. 

वहीं, दूसरी तरफ गौहर खान ने भी विशाल पांडे पर हाथ उठाने पर अरमान मलिक को जमकर लताड़ा है. 

गौहर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- तो क्या मैरिड लोगों को सुंदर बोलना भी गुनाह है??? कुछ भी.

राखी सावंत ने भी अरमान मलिक को जमकर लताड़ा है. राखी ने अरमान को घर से बाहर निकालने की मांग की है.