छोटी उम्र में करोड़पति बने ये सितारे, खरीदे आलीशान घर- लग्जरी गाड़ियां

29 DEC 2023

Credit: Celebs Insta

साल 2023 कई सितारों के लिए शानदार रहा. इस साल टीवी और बॉलीवुड की दुनिया के कई यंग सेलेब्स बेहद कम उम्र में करोड़ों के घर के मालिक बने, तो किसी ने लग्जरी गाड़ी खरीदकर अपना सपना पूरा किया.

इन सितारों के लिए लकी रहा 2023

'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर 24 साल की अंजलि अरोड़ा ने इस साल तगड़ी कमाई की. उन्होंने अपने लिए करोड़ों का घर खरीदा. एक्ट्रेस का गृह प्रवेश का वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

श्वेता तिवारी 

करोड़ों का घर खरीदने से पहले इस साल अंजलि ने अपने लिए लग्जरी कार भी खरीदी थी. कुल-मिलाकर उनका ये साल काफी अच्छा रहा. 

श्वेता तिवारी 

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर महज 19 साल की कम उम्र में करोड़ों के घर की मालकिन बनीं. अशनूर ने इस साल अपने लिए आलीशान घर खरीदा और फैंस को गृह प्रवेश की झलक भी दिखाई. 

श्वेता तिवारी 

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने बिग बॉस शो से निकलने के बाद इस साल मुंबई में करोड़ों का घर खरीदा. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके अपने नए घर की झलक फैंस संग शेयर की थी. 

श्वेता तिवारी 

चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिया धवन ने छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. रुहानिका ने 15 साल की कम उम्र में अपने लिए मुंबई में करोड़ों का आलीशान घर खरीदकर एक मिसाल कायम की.

श्वेता तिवारी 

करियर के लिहाज से अनन्या पांडे के लिए 2023 काफी शानदार रहा. अनन्या ने इस साल धनतेरस के मौके पर अपने लिए सपनों का आशियाना यानी खुद का घर खरीदा. उन्होंने तस्वीरें शेयर करके अपने घर की झलक भी फैंस को दिखाई थी.

श्वेता तिवारी 

आलिया भट्ट ने कम उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया है. फिल्मों के साथ आलिया अपने क्लोदिंग ब्रांड और प्रोडक्शन हाउस से भी तगड़ी कमाई करती हैं.

श्वेता तिवारी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल आलिया ने अपने लिए करीब 37 करोड़ का घर खरीदा. इसके अलावा ऐसी भी चर्चा रही कि आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को करोड़ों के दो फ्लैट्स भी गिफ्ट किए थे.

श्वेता तिवारी 

यूट्यूबर और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करती हैं. सबा ने बीते कुछ दिन पहले अपने लिए मुंबई में 2BHK हाउस खरीदा, जिसकी झलक भी उन्होंने फैंस को दिखाई.

श्वेता तिवारी 

श्रद्धा कपूर ने चंद महीनों पहले अपने लिए चमचमाती रेड कलर की लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार खरीदी. श्रद्धा की कार की कीमत इंडिया में करीब 4.04 करोड़ रुपये है.

श्वेता तिवारी 

बिहार की मनीषा रानी ने भी इस साल लग्जरी कार खरीदकर अपना सपना पूरा किया. 

श्वेता तिवारी