दुल्हन बनेंगी 'कच्चा बादाम गर्ल'? शादी पर तोड़ी चुप्पी, सुनकर शरमाए बॉयफ्रेंड

7 Aug

Credit: Social Media

'कच्चा बादाम गर्ल' उर्फ अंजलि अरोड़ा कब शादी करेंगी? ये सवाल हर कोई जानने के लिए बेताब रहता है.

शादी करेंगी 'कच्चा बादाम गर्ल'

बीते दिन अंजलि अरोड़ा को उनके बॉयफ्रेंड संग मुंबई में स्पॉट किया गया तो पैपराजी ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछ लिया.

पैप्स ने अंजलि से मजाकिया अंदाज में पूछा- अंजलि जी आपकी शादी की खबर सुनने में आ रही है. इसपर अंजलि बोलीं- किसकी शादी?

शादी के सावल पर अंजलि के बॉयफ्रेंड शरमाने लगे. उन्होंने हंसते हुए कहा- पता चल जाए तो मुझे भी बता देना. 

पैप्स ने अंजलि के बॉयफ्रेंड को टीज करते हुए कहा- भाई आपसे ही होगी ना शादी? इसपर अंजलि के बॉयफ्रेंड बोले- मैं भी पूछता रहता हूं. ये बताती नहीं है. 

हालांकि, शादी पर अंजलि ने कहा कि अभी उन्हें कोई आइडिया नहीं है. बता दें कि अंजलि और उनके बॉयफ्रेंड की बॉन्डिंग और ट्यूनिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

यूजर्स भी अंजलि के वायरल वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. किसी ने कहा जल्दी शादी कर लो. तो किसी ने कपल को क्यूट बताया. 

अंजलि अरोड़ा की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्हें कच्चा बादाम सॉन्ग पर डांस करके पॉपुलैरिटी मिली थी. अंजलि, कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में भी दिखी थीं.