किस धर्म में शादी करेंगी 'कच्चा बादाम गर्ल'? एल्विश यादव के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

24 DEC 2024

Credit: Instagram

'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यूथ के बीच वो काफी पॉपुलर हैं. 

किससे शादी करेंगी अंजलि?

अंजलि ने अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के पॉडकास्ट (Phod-cast) में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. 

Credit: Credit name

एल्विश ने रैपिड फायर राउंड में अंजलि से पूछा कि अगर उन्हें किसी दूसरे धर्म में शादी करने का मौका मिले तो वो किस धर्म के लड़के से शादी करना चाहेंगी?

Credit: Credit name

इसके जवाब में अंजलि ने पहले कहा कि जाट...इसपर एल्विश बोले- अरे जाट कोई धर्म थोड़ी होता है. धर्म का मतलब- हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई?

Credit: Credit name

इसपर फिर अंजलि ने आगे कहा कि वो हिंदू और या फिर सिख धर्म में शादी करेंगी. 

Credit: Credit name

अंजलि ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि आने वाले साल 2025 में वो 'रामायण' फिल्म में दिखेंगी. फिल्म में उन्होंने सीता मां का रोल प्ले किया है. 

Credit: Credit name

शो में एल्विश यादव ने अंजलि का फोन दिखाकर ये भी खुलासा किया कि उन्होंने मुनव्वर फारुकी को इंस्टा पर ब्लॉक कर रखा है. हालांकि, अंजलि ऐसा करने की वजह बताने से कतराती नजर आईं. 

Credit: Credit name

अंजलि अरोड़ा की बात करें तो वो रियलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आ चुकी हैं. शो में  मुनव्वर फारूकी संग उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं. दोनों के रिलेशनशिप में होने की भी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, अंजलि ने इस बात से हमेशा इनकार किया.

Credit: Credit name

अंजलि अरोड़ा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो आकाश सनसनवाल संग रिश्ते में हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग हैंगआउट करते नजर आते हैं. अब अंजलि बॉयफ्रेंड से कब शादी करेंगी ये देखने वाली बात होगी. 

Credit: Credit name