16 JUNE
Credit: Instagram
अंजलि अरोड़ा अब सिर्फ इंफ्लुएंसर नहीं बल्कि एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. उन्होंने अपना नया सैलून खोला है.
अंजलि ने फादर्स डे पर इसके उद्घाटन की तस्वीरें शेयर की, जहां वो पिता संग केक काटती दिखीं.
अंजलि ने कैप्शन में लिखा- सच्ची बापू मेरी आपके बिना कोई औकात नहीं. हैप्पी फादर्स डे. हर तरह से मेरा सपोर्ट और मेरे सपनों को सच करने का शुक्रिया.
अंजलि ने आतिवा लग्जरी ब्यूटी सैलून दिल्ली के कालकाजी में खोला है. उन्होंने इसकी झलक भी दिखाई.
अंजलि ने वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया और पूजा पाठ कर रीति रिवाज से इस बिजनेस की शुरुआत की.
इस दौरान अंजलि का साथ देते उनके बॉयफ्रेंड आकाश भी नजर आए. दोनों ने मिलकर भंडारा करवाया.
अंजलि ने इससे पहले दिल्ली में करोड़ों का घर खरीदा था. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई थी.
अंजलि महज 24 साल की हैं लेकिन दिनोंदिन तरक्की कर रही हैं. उनके पिता कभी रेहड़ी लगाकर जूते बेचा करते थे.
अंजलि ने खुद 300 रुपये की जॉब से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन रील्स बनाते बनाते वो इतनी फेमस हो गईं कि आज की डेट में लाखों कमाती हैं, और करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं.