5 Jun 2024
Credit: Instagram
कई टेलीविजन एक्टर सक्सेस का स्वाद चखने के बाद इंडस्ट्री से दूर हो गए. इन्हीं एक्टर्स में से एक 'कहीं तो होगा' फेम गुरप्रीत सिंह हैं.
गुरप्रीत ने टीवी पर एकता कपूर के शो 'कहीं तो होगा' से घर-घर पहचान बनाई थी. लेकिन फिर वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गये.
सालों बाद एक्टर अब फिर से कमबैक के लिये तैयार है. वो फिर से ऑडिशन दे रहे हैं. लोगों से काम मांग रहे हैं. Times Now को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने स्क्रीन से दूर रहने की वजह बताई है.
एक्टर ने कहा- मैं लंबे समय से पर्दे से दूर हूं, लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं. कुछ पर्सनल वजहों से मैं इंडस्ट्री से दूर था, लेकिन फिर से काम की तलाश कर रहा हूं.
गुरप्रीत ने प्रोफेशनल लाइफ में आई इन दिक्कतों की वजह एक्स वाइफ कनिष्का को बताया. एक्टर ने 2010 में मॉडल-एक्ट्रेस कनिष्का से शादी रचाई थी, लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.
एक्टर की एक्स वाइफ ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वहीं अब गुरप्रीत ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने कहा- शादी और तलाक के बाद मेरे करियर पर बुरा असर पड़ा.
'कनिष्का ने मुझे झूठ बोलकर शादी रचाई थी. वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई, ताकि मेरे साथ घर बसा सके, लेकिन शादी के बाद उसने अर्बाशन करा लिया. एक बार नहीं उसने तीन बार अबॉर्शन कराया.'
'सारे गलत कामों में उसकी मां ने भी उसे सपोर्ट किया. मैंने कहा कि जब बच्चा ही नहीं करना था, तो शादी क्यों की. उसने कहा मैं बच्चा नहीं कर सकती, मुझे हीरोइन बनना है.'
'शादी के बाद उसने और उसकी फैमिली ने मेरी लाइफ खराब कर दी. मुझे झूठ बोला कि वो लोग खानदानी अमीर हैं, लेकिन वो लोग चंडीगढ़ में एक जज के घर पर किराये पर रहते थे.'
'कनिष्का का असली नाम गुरप्रीत था. उसने मेरा इस्तेमाल किया. उसकी वजह से मैं अपने घरवालों से भी दूर हो गया. अच्छा खासा काम करता था, सब छूट गया. मेरे ऊपर झूठ आरोप लगये गए.'
गुरप्रीत ने कहा कि 'वो मुझे डिवोर्स देने के लिए भी तैयार नहीं थी, लेकिन लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मैंने तलाक ले लियाा. उसके पापा ने मुझे धमकी भी दी थी.'
'पर किसी तरह मैंने फोन से उनकी कॉल और चैट का बैकअप ले लिया था. शायद इसलिये आज जिंदा हूं. वरना मैं जिंदा भी ना होता.' गुरप्रीत ने फैन्स से वादा किया, वो जल्द ही नए शो में दिखाई देंगे.