2 साल में बिखरा रिश्ता, पत्नी से अलग हुआ करोड़पति सिंगर, पहली बार बोला- मेरा 14 साल का बेटा...

21 SEPT

Credit: Social Media

फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर कैलाश खेर की रुहानी आवाज और खूबसूरत गाने दिल को छू लेते हैं. 

कैलाश खेर का खुलासा

कैलाश खेर के गाने आते ही ट्रेंड में छा जाते हैं. लेकिन सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा. 

अब राज शमानी के पॉडकास्ट में कैलाश खेर ने पहली बार अपनी मैरिड लाइफ पर बात की. सिंगर ने खुलासा किया है कि वो पत्नी से अलग हो गए हैं.

कैलाश खेर ने कहा- पहली बार में बता रहा हूं कि मेरी शादी भी हुई है. मेरा बेटा भी है 14 साल का. उसका नाम कबीर है. 

लेकिन शादी के 2-3 साल में ही फैमिली में होकर भी मैं अकेला हो गया था. अब हम सेपरेट हो चुके हैं. 

कैलाश खेर ने आगे कहा- सबकुछ ठीकठाक है. परमात्मा को पता है कि किस आत्मा को कैसे रखना होता है. तो उसमें भी नहीं फंसाया हमको...हम खुश भी हैं.

कितने लोग तरस खाते हैं ये बात सुनकर कि बुरा लगा. लेकिन मुझे उनपर तरस आता है. 

कैलाश खेर की बात करें तो उन्होंने फरवरी 2009 में शीतल भान संग शादी की थी. शादी के 10 महीने के बाद सिंगर ने बेटे का वेलकम किया था. 

कैलाश खेर के गानों की बात करें तो वो अल्लाह के बंदे, या रब्बा, चक दे फट्टे जैसे गाने गा चुके हैं.