21 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कैलाश खेर म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने और पॉपुलर सिंगर हैं. राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए.
कैलाश खेर से पूछा गया कि आपने 12 साल की उम्र में घर क्यों छोड़ा था. उन्होंने कहा कि घर में एक मनुष्य था, जिसको हमने कह दिया था कि आप छोड़िए आप थूक के चाटते हो.
उन्होंने बुरा लगा तो उन्होंने हमें मारा. हमारी पिटाई हुई, थप्पड़ मारा गया. इसई ईगो में हम घर से गुस्सा करके भाग गए.
तब मेरी मां ने मुझसे एक बात कही थी कि तुझे तो मेरी हाथ की कलाकंद और गाजर का हलवा बहुत पसंद है.
मां ने कहा था कि अब तू कहां से इतने चश्ने खाएगा. इतना जिद्दी हो रहा है. इतने तेवर हैं तेरे अंदर.
मैंने कहा कि मैं आज तेरा ही हूं. आज के बाद मैं मीठा भी खाऊंगा. 12 साल की उम्र से हम मीठा, ठंडा और खट्टा नहीं खाते.
कैलाश खेर हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनकी एल्बम कैलाशा ने उन्हें फेम दिया. बॉलीवुड फिल्मों में भी सिंगर ने कई हिट गाने गाए हैं.