26 Oct 2024
Credit: Akankksha Pal
टीवी के पॉपुलर शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में मिमी का किरदार निभाने वाली आकांक्षा पाल सेट पर काफी खुश रहती हैं. खुद का मनोरंजन करती रहती हैं.
'सास बहू और बेटियां' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां आकांक्षा बता रही हैं कि जब भी वो सेट पर आती हैं तो अपने बैग में क्या-क्या लेकर आती हैं.
आकांक्षा ने बताया कि उनके पास एक ब्लैक बैग है जो उनकी आंटी ने उन्हें उनके बर्थडे पर गिफ्ट किया था. वो इसी बैग को रोज कैरी करती हैं.
इस बैग के अंदर एक बड़ा सा पाउच है, जिसमें वो अपने मेकअप का सारा सामान रखती हैं. जब भी जरूरत होती है तो टचअप के लिए वो इस्तेमाल कर लेती हैं.
पाउच में आईशैडो, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन सबकुछ होता है. सेट पर जब आकांक्षा आती हैं तो उनका आई मेकअप उन्हीं के पाउच में मौजूद चीजों से होता है.
आई पैलेट की मदद से आकांक्षा की आंखों को खूबसूरती के साथ हाइलाइट किया जाता है. निगेटिव किरदार आकांक्षा का सीरियल में नहीं है, इसलिए आई मेकअप उनका ब्राउन शेड में होता है.
इसके अलावा आकांक्षा ने बताया कि जब भी मुझे सेट पर से ही पार्टी में जाना होता है तो मेरा मेकअप पाउच बहुत काम आता है. इसकी मदद से मैं सुंदर बनकर पार्टी में जा सकती हूं.