मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस ने अपने लिए करोड़ों का एक आलीशान घर खरीदा है.
काजल अब अपने पति और बेटे संग नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने आलीशान घर में गृह प्रवेश पूजा की, जिसकी झलक उन्होंने फैंस संग भी शेयर की है.
तस्वीरों में काजल अपने पति गौतम किचलू और बेटे नील संग हवन करती हुई देखी जा सकती हैं.
पिंक और येलो सूट में काजल काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने झुमकों के साथ लुक कंप्लीट किया है. उनकी सादगी पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
एक्ट्रेस का बेटा भी पिंक कुर्ते में उनके साथ ट्विनिंग कर रहा है. वहीं, काजल के पति गौतम येलो कुर्ता-पायजामा में काफी जंच रहे हैं.
काजल अग्रवाल ने परिवार संग भी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. सभी के चेहरे की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा- इसे आपके साथ शेयर करते हुए मेरे अंदर कई इमोशंस हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में हमारे घर की गृह प्रवेश पूजा हुई. प्यार की मेहनत, जो अब हमारा घर है. बहुत ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रही हूं.
काजल अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने 30 अक्टूबर, 2020 को गौतम किचलू से शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद अप्रैल 2022 कपल ने अपने पहले बेटे का वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने नील रखा है.
काजल अग्रवाल की बात करें तो वो सिंघम, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में दिख चुकी है. साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में भी उन्होंने जलवा बिखेरा है