ब्रेकअप के बाद खेसारी ने Ex गर्लफ्रेंड को किया Kiss, काजल बोलीं- थप्पड़ मारा तो....

2 NOV

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव कभी रिश्ते में थे. ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

काजल राघवानी का खुलासा

काजल ने बताया कि खेसारी संग उनका रिलेशन 5 साल चला. लेकिन ब्रेकअप के बाद भी खेसारी-काजल की केमिस्ट्री देख फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं.

दरअसल, फरवरी में बलिया में स्टेज शो हुआ था. यहां काजल ने पब्लिक के सामने खेसारी का पसीना पोंछा और उन्हें गाल पर kiss किया था. खेसारी ने भी उन्हें kiss किया था.

तो क्या तब दोनों का पैचअप हो गया था? बिहार आज तक को दिए इंटरव्यू में काजल ने कहा- पैचअप नहीं हुआ था. पब्लिक हमें साथ देखना चाहती है. वहां पर हमारा पर्सनल कुछ नहीं था.

मैंने उनसे (खेसारी) सच्चा प्यार किया था. कभी मैं उसे नहीं भूल सकती. वो कहीं ना कहीं मेरे जहन में रहेगा. लेकिन जो गंदगी उसने मचाई है. मुझे बदनाम करने की, उससे मुझे नफरत है.

मैंने कभी खेसारी के बारे में गलत नहीं बोला है. उसने ये सब शुरू किया है. प्यार में कितनी भी नफरत हो, लेकिन उसे सरेआम बदनाम करने लगे तो तुमने प्यार नहीं किया है.

बॉलीवुड स्टार्स भी ब्रेकअप के बाद पब्लिक के लिए काम करते हैं. उनकी केमिस्ट्री के लिए करते हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ काम के बीच लेकर नहीं आते.

मैं पब्लिक के लिए यहां हूं. लोग कमेंट करते हैं- हम आप दोनों को साथ देखना चाहते हैं. लेकिन हमारा एक होना संभव नहीं, अब साथ काम करना भी मुश्किल है.

काजल राघवानी ने कहा कि स्टेज पर ऐसी कई चीजें होती हैं जिसपर हम रिएक्ट नहीं कर सकते. अगर थप्पड़ मारा तो करियर खत्म हो जाएगा.

वो कहती हैं- लोग कहते हैं स्टेज पर थप्पड़ क्यों नहीं मार देते. मैंने कहा- अगर थप्पड़ मार देंगे तो करियर ही गायब हो जाएगा. हम लोग क्या करेंगे, काम ही नहीं कर पाएंगे.

जिस इंडस्ट्री को इतने साल दिए हैं, किसी दूसरी इंडस्ट्री में जाऊंगी तो मेरे लिए ये स्ट्रगल हुआ. कितना टाइम लग जाएगा करियर बनाने में?