गिरने से बाल-बाल बचीं काजोल, सीढ़ियों पर फिसला पैर-छूटा फोन, बहन तनीषा ने संभाला, Video

13 OCT

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया. दुर्गा पंडाल से काजोल के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहे. 

गिरते-गिरते बचीं काजोल

किसी वीडियो में काजोल अपने परिवार संग जश्न मनाती दिखीं, तो किसी वीडियो में वो किसी को फटकारती नजर आईं.

लेकिन दशहरा के मौके पर सिंदूर खेला के दौरान काजोल मां दुर्गा के दर्शन करके जब सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया.

बैलेंस बिगड़ने पर काजोल सीढ़ियों पर लड़खड़ाने लगीं. उनके हाथ से फोन छूटकर नीचे गिर गया.

लेकिन अच्छी बात ये थी कि वहां काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी मौजूद थीं. काजोल को सीढ़ियों पर लड़खड़ाता देख तनीषा ने बहन को पकड़ लिया और उन्हें गिरने से बचा लिया. 

सीढ़ियों पर लड़खड़ाते हुए काजोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग उन्हें लेकर चिंतित दिखे. हालांकि, राहत की बात ये है कि काजोल को उनकी बहन ने संभाल लिया, जिस वजह से बड़ी अनहोनी टल गई. 

काजोल इस दौरान रेड और व्हाइट साड़ी में नजर आईं. उन्होंने रेड बिंदी लगाकर अपना ट्रेडिशनल लुक कंप्लीट किया. इस लुक में वो काफी जंच रही हैं.