सास-ननद संग काजोल ने मनाया जश्न, बेटे युग पर लुटाया प्यार, गायब दिखीं निसा

1 Jan

Credit: Kajol

बॉलीवुड सेलेब्स ने नया साल जोरो-शोरों से मनाया. अजय देवगन और काजोल का इस बार न्यू ईयर खास था. सास और ननद के साथ काजोल नजर आईं.

काजोल-अजय की पार्टी

साथ ही बेटे युग पर भी प्यार लुटाती दिखीं. सोशल मीडिया पर काजोल ने न्यू ईयर 2025 के जश्न की कई तस्वीरें शेयर की हैं. 

पर इनमें से एक भी फोटो में निसा देवगन नजर नहीं आ रही हैं. निसा शायद अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थीं. 

युग अपनी दादी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इसी के साथ काजोल की ननद के दोनों बेटे भी इस पार्टी का हिस्सा रहे थे. 

बता दें कि अजय की बहन का बेटा अमान देवगन बॉलीवुड में कदम रखने वाला है. रवीना टंडन की बेटी रायसा के साथ फिल्म 'आजाद' में नजर आएंगे.

पार्टी की शान बढ़ाने के लिए अजय के ऑनस्क्रीन बेटे वत्सल सेठ भी पहु्ंचे थे. पत्नी और बेटे के साथ वो भी मस्ती में नजर आए. 

बता दें कि अजय और काजोल हर साल न्यू ईयर और बाकी के त्योहारों पर जश्न मनाते हैं और सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें शेयर करते हैं.