अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी निसा देवगन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. निसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
निसा इन दिनों लंदन में हैं और अपने दोस्तों संग जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
निसा के करीबी दोस्त ओरी अवात्रामणि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सभी लोग लंदन के क्लब में पार्टी एन्जॉय करते दिखे.
लेटेस्ट तस्वीरों में काजोल की लाडली बेटी निसा गोल्डन शिमरी टॉप में दिखीं. निसा ने ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
एक तस्वीर में निसा अपने बेस्ट फ्रेंड ओरी अवात्रामणि संग सेल्फी पिक्चर में पाउट बनाकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
लंदन के क्लब में दोस्तों संग पार्टी करते हुए निसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
निसा की बात करें तो कुछ समय पहले ही वो 20 साल की हुई हैं. निसा के बर्थडे पर काजोल ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया था.
काजोल की स्वीटहार्ट निसा देवगन काफी ग्लैमरस हैं. उनके फैशन सेंस पर फैंस फिदा रहते हैं.
फिल्मों में डेब्यू से पहले ही निसा फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. अब गोल्डन शिमरी टॉप में निसा का नया लुक आपको कैसा लगा?