27 Oct 2024
Credit: Kajol
एक्ट्रेस काजोल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ फिल्म 'दो पत्ती' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. काजोल ने फिल्म में एक पुलिक ऑफिसर का रोल निभाया है.
हाल ही में अपनी को-स्टार कृति सैनन के साथ काजोल, कपिल शर्मा को कॉमेडी शो का हिस्सा बनीं. शो में काजोल ने अपने बच्चों पर बेझिझक बात की.
काजोल ने बताया कि उनके बच्चे- निसा और युग, उनके मजाक को समझते ही नहीं हैं. सोशल मीडिया पर जो वो पोस्ट्स शेयर करती हैं, वो भी दोनों को समझ नहीं आते हैं.
काजोल ने कहा- शायद, मैं अब इस बात को समझ चुकी हूं कि मेरे बच्चों को मेरा ह्यूमर समझ ही नहीं आता है. मेरी बेटी तो चिड़ जाती है और कहती है कि मुझे आपका ये सब समझ ही नहीं आता है.
"मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आप इंस्टाग्राम पर पता नहीं क्या-क्या पोस्ट कर रही हैं. तो मैं उससे कहती हूं कि ठीक हैं, मैं आगे से मैं जो पसंद करती हूं वही डालूंगी."
काजोल की ये मजाकिया बात सुनकर हर कोई वहां मौजूद ठहाके लगाकर हंसने लगता है. दर्शकों को काजोल का ह्यूमर भी पसंद आता है और पोस्ट्स भी.
काजोल ने एपिसोड में कोशिश की कि वो अपने अंदाज में कपिल के सवालों का जवाब दे सकें. काजोल काफी मस्ती-मजाक के मूड में नजर आईं.