9 January 2023
Source - Instagram
काजोल की बेटी न्यासा का देसी स्वैग, इंप्रेसिव हैं फोटोज
हाल ही में काजोल बेटी न्यासा संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं.
व्हाइट सूट में मंदिर पहुंचीं न्यासा की सादगी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब न्यासा को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा गया.
न्यासा सोशल मीडिया पर अकसर ही ट्रेडशनल आउफिट्स में फोटोज शेयर करती रहती हैं.
न्यासा हर बार अपने देसी अंदाज से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती दिखती हैं.
सलवार सूट हो या लहंगा-चोली, न्यासा हर ड्रेस में एक अलग ही स्वैग में नजर आती हैं.
न्यासा ने भले ही अब तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, पर वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
न्यासा की पॉपुलैरिटी से पता चलता है कि वो दिन-ब-दिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाती जा रही हैं.
अब आप बताइये आपको न्यासा का कौन सा लुक सबसे ज्यादा पसंद है?
ये भी देखें
'हमेशा मुंह बनाती है..', तेजस्वी पर बुरी तरह चिल्लाए करण, सेट पर की बेइज्जती, लगीं रोने
हिजाब न पहनने पर मशहूर एक्ट्रेस को मिले ताने, फूटा गुस्सा- मैं सड़क पर स्विम सूट पहनूं...
सफेद गाउन में दुल्हन बनीं नूपुर सेनन, 20 साल की 'धुरंधर' एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर
भीड़ में हाथ फैलाकर खाना मांगा करते थे पवन सिंह, यादकर भावुक हो उठे पावर स्टार