'आपने सिर्फ तस्वीर देखी', काजोल का छलका दर्द, शोबिज को बताया फेक! बोलीं- काम पर लौटना...

22 OCT 2024

Credit: Instagram

काजोल अक्सर ही ट्रोल्स का शिकार होती रहती हैं, लेकिन वो इसकी बिल्कुल परवाह नहीं करती हैं. एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है. 

ट्रोल्स को काजोल का जवाब

काजोल के मुताबिक शोबिज वर्ल्ड में बहुत कुछ फेक होता है, सोशल मीडिया पर जिन फोटोज को आप लाइक या डिस्लाइक करते हैं, सच उससे काफी परे होता है.

काजोल ने कहा- मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने सोशल मीडिया के बिना पूरा जीवन जिया. मैं 6 साल पहले ही सोशल मीडिया पर आई. और ये रियल लाइफ नहीं है.

आप रेड कार्पेट पर मेरी तस्वीर देखेंगे, लेकिन आप ये नहीं देखेंगे कि मैं सुबह 5 बजे उठकर तैयार हुई, रात 11:30 बजे थकी हुई वापस आई और अगली सुबह, मैं काम पर वापस आ गई. 

आप बस इसका एक स्नैपशॉट देख रहे हैं. सच ये है कि हम भी बाकी लोगों की तरह ही कड़ी मेहनत करते हैं, हमारे अच्छे और बुरे दिन होते हैं, और फिर भी, जब आप पोस्ट करते हैं, तो आप मुस्कुराते हैं.

इसी के साथ एक्ट्रेस ट्रोलिंग पर कहा कि मैं थोड़ा अलग नजरिए से इसे देखती हूं, जब लोग आपसे इतना प्यार करते हैं...

तो उन्हें लगता है कि उन्हें आपसे उतनी ही नफरत करने का भी अधिकार है. इसलिए, मैं यह नहीं कहूंगी कि वो सही हैं, लेकिन पब्लिक सेलिब्रिटी होने के नाते हमें इससे निपटना होगा.

काजोल जल्द ही कृति सेनन की होम प्रोडक्शन फिल्म दो पत्ती में दिखाई देंगी. फिल्ंम में वो पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं.

शशांका चतुर्वेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म दो पत्ती नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. फिल्म में कृति डबल रोल में हैं.